।।समस्या चाहे कैसी भी हो जड़ से खत्म। बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान। अपने मन चाहे प्यार को पाना, काम कारोबार, किया कराया, सोतन से छुटकारा, पति - पत्नी में अनबन, भारत के नं 1 ज्योतिष का खुला चैलेंज शक्ति का चमत्कार देखें 24 ,घंटे में अपनी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत घर बैठे हल करवाएं वो भी गारंटी के साथ तो बस फिर इंतजार किस बात का बस 1 फोन घुमाइए और अपनी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करवाएं, समस्याएं केसी भी हो जङ से खत्म। हमारी सेवाएं :- लव प्रोब्लम, लव मैरिज प्रोब्लम,घर वालों को मनाना, पति-पत्नी में अनबन, ग्रह क्लैश,रूठे हुए को मनाना, व्यापार हानि, करियर प्रोब्लम, जोब प्रोब्लम, काम बनते-बनते रूक जाना, फेस रीडिंग,किसी भी काम में मन नहीं लगना, विदेश यात्रा में रूकावट जैसी सभी समस्याओं का समाधान वो भी एक फोन पे घर बैठे।।
इस तरह के अनेक विज्ञापन आपने देखे ही होंगे और पढ़ने पर उसकी ओर आकर्षित भी हुए होंगे पर क्या कभी आपने विचार किया है जो व्यक्ति ज्योतिष टोटके आदि से किसी भी समस्या का समाधान करने की क्षमता रखता है वह देश की सभी समस्याओं का अंत क्यों नहीं कर देते है। एक क्षण के लिए ही सही पर विचार करके देखिए की वह व्यक्ति कितना अद्भुत होगा! अगर देखा जाए तो वह व्यक्ति भगवान से भी अधिक शक्तिशाली है क्योंकि विश्व की समस्याओं का सामाधान उसके पास भी नहीं है जो इन ज्योतिषीयों के पास है या वह करने का दावा करते है। यदि आज के ज्योतिषीयों को भगवान ही कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी इतनी श्रद्धापूर्वक आपने भगवान से भी फरियाद नहीं की होगी जितनी की ज्योतिषी के द्वार पर जाकर करते है, कभी इतना विश्वास भगवान पर भी नहीं किया होगा जितना ज्योतिषी पर करते है, तो एक प्रकार से ज्योतिषी स्वयंभू भगवान बन गए है या कहना चाहिए की बना दिए गए है। मनुष्य के जीवन में समस्याएं आती जाती रहती है और प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी समस्या से पीड़ित होता है जिसके निवारण के लिए वह प्रयासरत भी होता है लेकिन कई बार किसी भी प्रकार से समस्या का अंत न होते देखकर ज्योतिष यंत्र मन्त्र टोटके आदि की शरण ली जाती है। व्यक्ति कभी भी विचार नहीं करते की यदि ज्योतिषी किसी समस्या का अंत कर सकते तो वह पहले अपने बेरोजगार होने की समस्या का अंत करते और ठगी का धंधा नहीं करते उसके पश्चात वह अपने परिवार की समस्या का अंत कर देते फिर अन्य चिर परिचितों की आदि। लेकिन वास्तव में ऐसा देखने में नहीं आता है हर समस्या का समाधान करने का दावा करने वाले ज्योतिषी स्वयं अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते है तो जाहिर है कि इस प्रकार के लुभावने विज्ञापन देकर समस्या से पीड़ित व्यक्ति की मनःस्थिति का लाभ उठाकर जाल में फसाया जाता है जिसमे फसाने के बाद ज्योतिषी व्यक्ति का आर्थिक शोषण तो करते ही है, साथ में शारीरिक व मानसिक शोषण भी करते है यह चक्र तब तक चलता रहता है जब तक व्यक्ति स्वयं ही ज्योतिषी से दूर नहीं हो जाते है लेकिन व्यवहार में ऐसा नहीं होता है क्योंकि हर समस्या का समाधान यह वाक्य एक ऐसा जाल है जिसमे फसने वाले व्यक्ति कभी मुक्त नहीं हो सकते है इसलिए चमत्कार को दूर से ही नमस्कार करें न की स्वयं पर उसकी आजमाइश करें।
आपकी मूर्खता रूपी आस्था व श्रद्धा का लाभ उठाकर यह ज्योतिषी रूपी स्वयंभू भगवान सदियों से इसी प्रकार से मूर्ख बनाते आए है और आज भी बना रहे है अंतर केवल इतना है कि पहले समाज में शिक्षा का अभाव होने के कारण व्यक्ति अशिक्षित मूर्ख कहे जाते थे तो आज शिक्षित मूर्ख कहलाते है। यह देखकर बेहद आश्चर्य होता है कि एक व्यक्ति जो स्वयं को ज्योतिषी कहता है अपने विज्ञापन के माध्यम से कहता है कि वह नौकरी लगवा देगा, व्यापार चला देगा, कर्ज मुक्त कर देगा, अकूत धन सम्पदा का मालिक बना देगा, विदेश में बसा देगा, संतान दे देगा, आदि आदि और पढ़ने वाले व्यक्ति जो BA MA BSC MSC B.TECH M.TECH M.PHIL LAW LLM ENGG MBA CA MBBS MD Ph.D आदि में शिक्षित है, वह बिना कोई सोच विचार किए तुरंत उसके द्वार पर पहुँच जाते है। मैं यह मानने को तैयार हूँ की ज्योतिष बोगस है आप नहीं जानते थे या है इसलिए लुटे जा रहे है, लेकिन क्या शिक्षित होने के पश्चात इतनी बुद्धि भी विकसित नहीं हो पाई की विचार कर सके की पृथ्वी से करोडो किलोमीटर दूर गैस से निर्मित ग्रह कैसे आपकी जीवन की प्रत्येक समस्या का कारण हो सकते है, क्या इतना भी चिंतन करने की क्षमता नहीं है कि गैसीय पिंडो का वह कौन सा प्रभाव होता है जो भूत भविष्य को प्रभावित करता है, करोडो किलोमीटर दूर से वह प्रभाव हम तक पहुंचता कैसे है, टोटके करने से कैसे ठीक हो जाता है। यह सब बातें तो तकनीकी विषय है इतना दिमाग तो शायद ही कोई व्यक्ति लगाए पर इतना विचार तो किया ही जा सकता है कि कोई ज्योतिषी टोटके आदि से कैसे उनकी समस्याओं का अंत कर सकता है इस पर आप यह भी कह सकते है कि ज्योतिष से। यदि ज्योतिष से व्यक्ति प्रत्येक समस्या का अंत हो सकता है, तो ज्योतिषी स्वयं की व अपने परिवार मित्र व अन्य चिर परिचित व्यक्तियों की समस्याओं का अंत क्यों नहीं कर देते है बल्कि कहना चाहिए की ज्योतिषी तो ज्योतिष का ज्ञाता होता है उसे तो किसी प्रकार की समस्या होनी ही नहीं चाहिए लेकिन ऐसा होता तो नहीं दिखाई देता है, ज्योतिषी भी अस्वस्थ होता है, नौकरी उसे भी नहीं मिलती, व्यापार उसका भी नहीं चलता, वैवाहिक जीवन उसका भी सुखी नहीं होता है, तलाक ज्योतिषी का भी होता है, कार्य में अड़चन उसके भी आती है, बच्चे उसके भी नहीं पढ़ते है, उनका भी विवाह नहीं होता, आदि जिन जिन समस्याओं से आप पीड़ित है और ज्योतिषी जिन समस्याओं से छुटकारा दिलवाने की बात करते है वास्तव में वह तो स्वयं उन्ही समस्याओं के भुक्त भोगी है वह क्या किसी की समस्या को दूर करेंगे। इस पर कुछ व्यक्ति कहेंगे कि डॉक्टर बीमार नहीं होता क्या, तो उन्हें मेरा उतर यह होगा की डॉक्टर ज्योतिषी की तरह त्रिकालदर्शी नहीं होते है यदि वह भविष्य देख सकते तो वह कभी बीमार नहीं पड़ते परंतु ज्योतिषी तो त्रिकालदर्शी होते है प्रत्येक व्यक्ति का भविष्य देख सकते है तो अपना और अपने परिवार का भी देख ही सकते है फिर उनका जीवन समस्याओं से भरपूर क्यों है। दूसरो का भूत भविष्य देखने की और समस्याओं का अंत करने की क्षमता रखने वाले ज्योतिषी स्वयं समस्याग्रत है ! यह तो घोर आश्चर्य है। दूसरो के स्वास्थ्य को टोटके से सही करने वाले ज्योतिषी स्वयं डॉक्टर के पास अपने स्वास्थ्य का इलाज करवा रहे होते है, प्रत्येक व्यक्ति की नौकरी लगवाने वाले ज्योतिषीयों के अपने बच्चे बेरोजगार है, कुंडली मिलान कर वैवाहिक जीवन सुखी करने वाले ज्योतिषी के अपना तलाक का मुकद्दमा चल रहा होता है ज्योतिषी की अपनी बेटी के विवाह की उम्र बीत चुकी होती है और दूसरों के मांगलिक दोष ठीक किए जा रहे होते है ताकि शीघ्र विवाह हो। दूसरो को विदेश की सैर करवाने वाले ज्योतिषी कभी अपने शहर से बाहर नहीं गए, सभी को यंत्र मन्त्र व टोटके धनवान बनाने वाले ज्योतिषी स्वयं ठगी का धंधा कर के अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे है, जब ज्योतिषी अपने ग्रहों को ठीक कर अपनी समस्याओं का अंत नहीं कर सकते है वह आपकी कैसे कर देंगे - इस पर गहराई से विचार कीजिए बजाय शिक्षित मूर्ख कहलाने के।
वास्तव में न तो ज्योतिष और न ही ज्योतिषी व्यक्ति की किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकते है यह व्यक्ति का भ्रम है कि ज्योतिष सही है और उनकी समस्या का कारण ग्रह है। न तो ज्योतिष सही है न ग्रहों को आपके किसी भी कार्य से कुछ लेना देना है इस बात को आप जितनी जल्दी समझेंगे उतना ही आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा अन्यथा ज्योतिषी इसी प्रकार लुभावने विज्ञापन, मुफ्त का लालच देकर अपने जाल में फसाते रहेंगे और आप ग्रहों से डरकर उनके जाल में फसते रहेंगे स्वयं को मुक्त करना है तो अपने अंदर की मृत जिज्ञासा को जीवित कर सच को जाने। अंधविश्वासी नहीं वरन आत्मविश्वासी बने आत्मविश्वास ही वह शक्ति है जो अनहोनी हो होनी में बदल सकती है आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति को किसी टोटके की आवश्यकता नहीं पड़ती है अतः अपने अंदर खोये आत्मविश्वास को पुनः प्राप्त करें उसके पश्चात आपको किसी समाधान की आवश्यकता नहीं रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें