फलित ज्योतिष विज्ञान नहीं है इस बात को बार बार कहा जा रहा है और इस बात को दृढ़तापूर्वक केवल वही व्यक्ति नहीं कह सकता है जो इस विषय का ज्ञान रखता हो, गहराई से अध्ययन किया हो बल्कि एक सामान्य शिक्षित व्यक्ति जो खगोलशास्त्र का सामान्य ज्ञान रखता हो वह भी इस बात को सरलता से समझ सकता है। इस पर आप यह भ...
फलित ज्योतिष - एक अवैज्ञानिक अवधारणा - 1
आदिकाल काल से ही मनुष्य आकाश में तारों, ग्रहों एवं अन्य खगोलीय पिंडों को देखता आ रहा है और अपनी जिज्ञासावश इन खगोलीय पिंडो का अध्ययन व अवलोकन करता आया है। परंतु आकाश में तारों का टिमटिमाना, चन्द्रमा की कलाओं का बदलना, उल्कापिंडों का टूटना, धूमकेतुओं का अचानक से दिखाई होना, सूर्य व चन्द्रमा का उदय ...
ज्योतिष के बोगस सिद्धांत - 8
ज्योतिष के बोगस सिद्धांत की इस श्रृंखला के अंतर्गत आज हम चर्चा करेंगे एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग की जिसके कुंडली में होने पर व्यक्ति खुशी से ऐसे उछल पड़ते है जैसे कुबेर का खजाना मिल गया हो, वह योग है 'गजकेसरी योग'। जिस प्रकार से कुबेर का खजाना भी एक मुहावरा है वैसे ही गजकेसरी योग का सिद्धांत भी बो...
कुछ सही तथ्य
ज्योतिष का इतिहास शीर्षक लेख में अभी तक जो लिखा है उसमे ही अनेक ऐसे बिन्दु है जिसके बारे में ज्योतिषी समाज को गलत जानकारी दे कर अन्धविश्वास में धकेलते रहते है मित्रो की सुविधा के लिए उन बिंदुओं को लिख रहा हूँ ताकि जब वह किसी से चर्चा करे तो उनको सुविधा रहे। 1 - ज्योतिषी भविष्य के बारे में तभी बता...
ज्योतिष का इतिहास - 2
मानव शुरू से ही जिज्ञासु रहा है और मानव की यही क्षमता उसे अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है और श्रेष्ठ भी बनाती है आज भी समाज के विकास में जिज्ञासु ही योगदान देता है भले ही उसकी योगदान की धारा धीमी और अदृश्य हो। जैसा मेने पहले लिखा था की जब कुछ ऋषियों ने सूर्य देवता पर ग्रहण के रूप में आने वाले ...
ज्योतिष का इतिहास - 1
फलित ज्योतिष की सत्यता के संदर्भ में हजारो ज्योतिषियों से यह पूछा जा चुका है की ज्योतिष के सिद्धांत किस प्रकार बनाए गए, सिद्धांतो के बनाए जाने का आधार व प्रक्रिया क्या थी लेकिन अब तक कोई भी ज्योतिषी ज्योतिष के सिद्धांतों को बनाए जाने के आधार व प्रक्रिया के बारे में कुछ नहीं बता पाए है और न ही इसके...